बलिया, जून 15 -- सिकंदरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा में शनिवार की देर रात एक बार फिर भक्ति, शौर्य और परंपरा का अनोखा मेल देखने को मिला। महावीरी झंडा जुलूस के क्रम में प्रथम राम अखाड़े का भव्य जुलूस पूरी श्रद्धा व उत्साह से निकाला गया। अखाड़ेदारों ने हैरतंगेज कारनामे दिखाकर सबको रोमांचित कर दिया। यह जुलूस न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि स्थानीय संस्कृति, परंपरा और युवाओं की सहभागिता का जीवंत उदाहरण भी प्रस्तुत किया। नगरवासियों के मन में इस आयोजन की स्मृति लंबे समय तक जीवित रहेगी। महावीर स्थान से रात करीब साढ़े नौ बजे से शुरू हुआ जुलूस कस्बे के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण करते हुए गंतव्य को गया। इसमें युवाओं के साथ ही बुजुर्गों व बच्चों ने भी पूरे उत्साह से सहभागिता की। गणेश सोनी और दुर्गादास के नेतृत्व में निकला यह जुलूस सोनार गली...