जामताड़ा, अप्रैल 7 -- अखाड़ा जुलूस में कलाकारों ने दिखाई करतब तहलका बैंड रहा आकर्षण का केंद्र जामताड़ा, प्रतिनिधि। जामताड़ा में रामनवमी के अवसर पर रविवार शाम को भव्य अखाड़ा जुलूस निकाला। इस दौरान दुमका रोड, मुख्य बाजार, नामूपाड़ा की अखड़ा कमेटी द्वारा रामनवमी का जुलूस निकाला गया। इस वर्ष रामनवमी के जुलूस में मध्य प्रदेश से आया तहलका बैंड तथा लड़की तथा महिलाओं द्वारा निकाला गया शोभायात्रा आकर्षण का केंद्र रहा। इस दौरान दुमका रोड अखाड़ा कमेटी के द्वारा लड़कियों का लाठी प्रदर्शन खेल को लोगों ने काफी सराहा। कोई विभिन्न अखड़ा कमेटी द्वारा शहर के प्रबुद्ध लोगों को सम्मानित किया गया। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। साथ ही एहतियातन 3:00 बजे से रात 10:00 बजे तक शहर की बिजली काटी गई थी। फोटो जामताड़ा 05 लाठी खेलती महिला फोटो जामताड़ा 06...