मुजफ्फरपुर, अप्रैल 13 -- मुजफ्फरपुर, वसं। शेखपुर संघर्ष समिति ने डीएम सुब्रत कुमार से अखाड़ा घाट पुल की मरम्मत कार्य में गड़बड़ी की शिकायत की है। डीएम को भेजे पत्र में बताया कि पुल मरम्मत से जुड़ी निविदा की कॉपी और कार्य योजना की जानकारी सूचना अधिकार अधिनियम के तहत हासिल की गई। इसके बाद मरम्मत स्थल का निरीक्षण किया गया। समिति के अध्यक्ष मिहिर कुमार झा और महासचिव संजय कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान प्राक्कलन से इतर काम होते पाया। समिति ने एक स्वतंत्र तकनीकी टीम से जांच कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...