मुजफ्फरपुर, जून 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अखाड़ा घाट-जीरोमाइल सड़क के चौड़ीकरण के लिए प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है। विभाग को स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है। सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं को दूर करने को लेकर शुक्रवार को आयोजित प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप (पीएमजी) की समीक्षा बैठक में यह बात सामने आयी। डीएम ने अखाड़ा घाट-जीरोमाइल सड़क, मीनापुर-टेंगराहा पथ, मोतीपुर-बरुराज पथ समेत कई प्रोजेक्ट की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को आपसी समन्वय से समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया। बैठक में बताया गया कि अखाड़ा घाट- जीरोमाइल सड़क के चौड़ीकरण, मजबूतीकरण व नाला निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार कर विभाग में स्वीकृति को लेकर प्रस्ताव भेजा गया है। डीएम ने पथ प्रमंडल वन के कार्यपालक अभियंता को विभाग से समन्वय बन...