मुजफ्फरपुर, मई 6 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर के चार वार्डों में सबसे घने बसे इलाकों में रविवार शाम से ही पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। इसका कारण अखाड़ाघाट पंप हाउस से जुड़े एक पाइप के गुना में आई खराबी बताई जा रही है। जलापूर्ति बाधित होने से इन वार्डों की 20 हजार की आबादी सोमवार शाम तक पानी के लिए परेशान रही। हालांकि, निगम की ओर से आठ पानी की टंकियां भेजी गई, पर यह नाकाफी रही। पंप हाउस की खराबी से बालू घाट, सिकंदरपुर, न्यू बालू घाट, झील नगर सहित एक दर्जन मोहल्लों के लोगों की दिनचर्या बेपटरी हो गई है। वार्ड 14 के बालू घाट निवासी रंजीत कुमार ने बताया कि रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को सभी को अपने काम पर जाना होता है। बच्चों को स्कूल भेजना था। लेकिन पानी की आपूर्ति नहीं होने से बेवजह एक दिन की छुट्टी लेनी पड़ी। पीने के लिए तो बोतल...