मुजफ्फरपुर, जुलाई 12 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर के अखाड़ा घाट और बालू घाट इलाके में तीन दिनों से पानी के लिए हाहाकार मचा है। अखाड़ा घाट स्थित पंप हाउस से सप्लाई होने के बावजूद 600 से अधिक घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। समस्या के समाधान में लगी निगम की टीम को कारणों का पता नहीं चल पा रहा है। निगम के इंजीनियर के नेतृत्व में शुक्रवार को पहुंची तकनीकी टीम ने पंप को चेक किया तो पानी प्रेशर ठीक मिला। इसके बाद नए सिरे से जांच हो रही है। स्थानीय वार्ड पार्षद अमित रंजन के मुताबिक एक ही गली में कुछ घरों तक पानी पहुंच रहा, जबकि अन्य जगह जलापूर्ति बंद है। जांच में गड़बड़ी का पता नहीं चल पा रहा है। पंप से जुड़े पाइप को बढ़ाने की कवायद चल रही है। दूसरी ओर, जलापूर्ति बंद होने से उमसभरी गर्मी के बीच लोग रोजमर्रा की जरूरतों के लिए निजी सबमर्सिबल ...