मुजफ्फरपुर, अगस्त 13 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सिकंदरपुर पीएसएस के अधीन अखाड़ाघाट सब्जी मंडी के पास मंगलवार की रात नौ बजे अचानक कवर एलटी तार टूटकर सड़क पर गिर गया। कई राहगीर चोटिल हो गये। मौके पर अफरातफरी मच गयी। तार टूटते ही पीएसएस से लाइन बंद हो गयी। इससे बड़ा हादसा भी टल गया। तार टूटने के बाद करीब एक घंटे से अधिक देर तक अखाड़ाघाट, बालूघाट आदि इलाकों में आपूर्ति बाधित रही। जानकारी मिलने के बाद बिजली कंपनी के कर्मी मौके पर पहुंचे और तार को जोड़कर आपूर्ति रात सवा दस बजे के बाद शुरू किया। स्थानीय दुकानदार संतोष कुमार झा, मंजय लाल ने बताया कि अचानक एक तेज आवाज हुई और आग की लपट निकली। इसके बाद बिजली आपूर्ति ठप हो गयी। मौके पर शोर शराबा होने लगा। लोग इधर-उधर भागने लगे। कुछ राहगीर जो पैदल गुजर रहे थे, उनके सिर पर तार गिरा। इससे वे चोटिल ह...