मुजफ्फरपुर, सितम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अखाड़ाघाट में इस बार दुर्गा पूजा का पंडाल उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के स्वरूप में दिखेगा। पूजा पंडाल 75 फीट ऊंचा होगी, जिसमें शेर पर सवार मां दुर्गा की 11 फीट ऊंची प्रतिमा महिषासुर का वध करती नजर आएगी। साहू रोड स्थित मटुक कला निकेतन के पुराने मूर्तिकार मुन्ना पंडित के नेतृत्व में रामाकांत पंडित प्रतिमा निर्माण कर रहे हैं। पूजा पंडाल में मां दुर्गा के साथ-साथ मां लक्ष्मी, मां सरस्वती, गणेश व कार्तिक जी की प्रतिमाएं भी बनाई जा रही हैं। बताया गया कि इस बार पंडाल में भगवान शिव की तांडव करती प्रतिमा शहरवासियों के लिए आकर्षण का केन्द्र होगी। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देगा पूजा पंडाल : समिति के अध्यक्ष राणा आलोक सिंह ने बताया कि इस बार का पूजा पंडाल पर्यावरण संरक्षण का संदेश देगा। पंड...