मुजफ्फरपुर, अगस्त 29 -- मुजफ्फरपुर, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाने के अखाड़ाघाट बांध से बदमाशों ने एक महिला का बैग झपट्टा मार कर भाग निकला। पीड़ित महिला शेखपुर के अनिता देवी ने थाने में शुक्रवार को एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अनीता देवी ने पुलिस को बताया वह शहर से घर शेखपुर जा रही थी। बदमाशों ने रास्ते में बैग झपट कर भाग निकला। बैग में पांच हजार रुपये थे। अन्य समान भी था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...