भभुआ, अगस्त 27 -- जगह-जगह फेंके जा रहे कचरे का नहीं होता उठाव, झाड़ू भी नहीं लगाई जाती नाली की उड़ाही नहीं होने से बारिश होने पर ओवरफ्लो होकर बहता है गंदा पानी (बोले भभुआ) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर की उत्तरी सीमा पर अखलासपुर बस पड़ाव है। यहां से बिहार, झारखंड व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए बसें खुलती हैं। जाहिर है दूसरे प्रदेश के लोग भी यहां से यात्रा करते हैं। लेकिन, बस पड़ाव परिसर में पसरी गंदगी स्वच्छता मिशन की पोल खोल रही है। गंदगी के ढेर को देख लोग कई तरह की चर्चाएं करते हैं। बारिश होने के बाद जब इस कचरे पर धूप पड़ती है, तब उसमें से सड़ांध बदबू निकलती है। ऐसे में यात्रियों का मन भन्ना जाता है। परिसर में कचरा एक जगह नहीं है। जगह-जगह है। खाद्य पदार्थ खाकर यात्री बची चीजों को जहां-तहां फेंक देते हैं। दुकानों से निकलने वाले कचरा भी...