भभुआ, मार्च 2 -- पेज चार की लीड खबर-पटना का टॉस्क अखलासपुर रोड से हवाई अड्डा होकर नहर को जाने वाला नाला जाम जयप्रकाश चौक से शिवाजी चौक तक सड़क के किनारे नाले पर बना हुआ है मार्केट कंपलेक्स शिवाजी चौक से आजाद नगर तक नाला जाम होने से आ रही है दुर्गंध, लोगों का गुजरना हो रहा मुश्किल भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर के एकता चौक से कचहरी तक रहने वाले लोगों के घरों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी के लिए नगर परिषद की ओर से जयप्रकाश चौक से हवाई अड्डा होते हुए नहर तक नाला का निर्माण कराया गया है। नाले से होकर लोगों के घरों का गंदा पानी नहर में जाता है। नाला का निर्माण नगर परिषद से कई पार्ट में कराया गया है। लगभग 40 वर्ष पूर्व नगर परिषद जयप्रकाश चौक से लेकर शिवाजी चौक तक नाला का निर्माण करा कर उसके ऊपर मार्केट कंपलेक्स बना दिया। वही 15 वर्ष पूर्व शिवाजी च...