भभुआ, जुलाई 2 -- आती-जाती बिजली से परेशान रहें ग्रामीण, बुधवार को बिजली ठीक रही उमसभरी गर्मी और खेतीबारी के समय बिजली कटने से हुई परेशानी (पेज चार) भभुआ, एक प्रतिनिधि। प्रखंड के अखलासपुर गांव में दो रात और तीन दिन बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिससे ग्रामीणों के साथ किसानों को भी परेशानी झेलनी पड़ी। रात की नींद हराम हो गई थी। मच्छर अलग परेशान कर रहे थे। अखलासपुर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार व मंगलवार की रात तथा रविवार, सोमवार व मंगलवार को दिन में बिजली आपूर्ति बाधित थी। गांव में अखलासपुर फीडर से बिजली आपूर्ति होती है। उन्होंने कहा कि अगर बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार नहीं की गई तो ग्रामीण धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। बरसात में बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों के घरों में लगे समरसेबल, पंखा, कूलर, फ्...