भभुआ, दिसम्बर 11 -- बोले भभुआ, अखलासपुर में जलापूर्ति योजना फेल, ग्रामीणों को नहीं मिल रहा लाभ दूसरी जलापूर्ति योजना कागजों में, टंकी बिना खड़ा टावर बना सवाल समय पर सप्लाई बंद और सालभर पानी की बर्बादी से ग्रामीणों में निराशा भभुआ, नगर संवाददाता। स्थानीय प्रखण्ड के अखलासपुर गांव के पश्चिम दिशा में स्थित पश्चिम पोखरा के किनारे लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा लगाई गई जलापूर्ति योजना ग्रामीणों के लिए राहत बनकर नहीं आ सकी है। लाखों की लागत से लगी यह योजना आज बदहाल स्थिति में है। ग्रामीण बताते हैं कि योजना बनी जरूर, लेकिन इसका वास्तविक लाभ गांव के वासियों तक कभी नहीं पहुंच पाया। सप्लाई अनियमित है, पाइप लाइन खराब है और जहां योजना स्थापित है, वहां 12 महीने पानी गिरता रहता है, जिससे लगातार पानी की बर्बादी होती है। स्थानीय निवासियों का कहना है ...