भभुआ, दिसम्बर 11 -- पेज चार की फ्लायर खबर अखलासपुर बस स्टैंड में नहीं है रेन बसेरा,जर्जर विश्रामालय बने मुसाफि़रों की मजबूरी दो-दो विश्रामालय होते हुए भी यात्रियों के लिए नहीं है बैठने-रुकने की कोई व्यवस्था लंबे समय से उपेक्षा के कारण छज्जे का गिरना, दुकानदारी और अव्यवस्था बनी आम जिला व नगर प्रशासन ध्यान दे तो बस स्टैंड विश्रामालय बन सकता है उत्तम मॉडल टिकट घर, साफ-सफाई व मरम्मत से यात्रियों को मिल सकती है बड़ी राहत भभुआ, नगर संवाददाता। शहर के अखलासपुर बस स्टैंड की स्थिति इन दिनों बेहद चिंताजनक बनी हुई है। यहां यात्रियों के लिए न तो रेन बसेरा की कोई व्यवस्था है और न ही सुरक्षित तरीके से बैठने-रुकने के लिए जगह। शहर का यह प्रमुख बस स्टैंड रोज़ाना हजारों यात्रियों की आवाजाही का केंद्र है, लेकिन मूलभूत सुविधाओं की कमी के कारण यात्रियों को भारी...