भभुआ, जनवरी 14 -- मेला देखने के लिए वाहनों से एक साथ पहुंचे लोगों की भीड़ से सड़क हो गई जाम जाम को हटाने में पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत, शहर व मेला जाने वाले लोग फंसे भभुआ, कार्यालय संवाददाता। मकर संक्रांति के दिन बुधवार को शहर के अंतरराज्यीय अखलासपुर बस पड़ाव के पास सड़क जाम हो गई। इससे एक तरफ जहां वाहनों का पहिया थम गया, वहीं दूसरी तरफ मेला व विभिन्न स्थानों पर आने-जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानी हुई। अखलासपुर पोखरा के पास लगने वाले प्राचीन मेला में बच्चों को घूमाने एवं खुद मेला देखने के लिए वाहनों से जब हजारों लोग पहुंचे, तो हर तरफ जाम का नजारा दिखने लगा। मेला परिसर की सड़क पर भी जाम की स्थिति बनी रही। जाम में फंसे भभुआ वार्ड छह के कमलेश कुमार ने बताया कि उसे एकता चौक पर काम था। अब वह अखलासपुर पथ से अपने घर लौट जाएगा। प्यारे लाल को मोहनिया...