भभुआ, अक्टूबर 5 -- (बोले भभुआ संवाद) भभुआ। शहर की उत्तरी सीमा अखलासपुर के पास स्थित अंतरराज्यीय बस पड़ाव में यात्रियों को कई बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। अगर इस बस पड़ाव की देखरेख करने की जिम्मेदारी अंचल प्रशासन द्वारा नगर परिषद को सौंप दिया जाए, तो उसके पास उपलब्ध संसाधन से सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकती है। नियमित झाड़ू लगाने, नाली की सफाई कराने, लाइट की मरम्मत, यात्री शेड, पेयजल, शौचालय आदि का काम करा सकती है। हालांकि इस दिशा में पिछले वर्ष पहल शुरू की गई थी। लेकिन, अभी तक कुछ ठोस नहीं हो सका। यह बातें रविवार को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की ओर से आयोजित संवाद के दौरान लोगों ने कही। किसने क्या कहा 1. अंचल प्रशासन को चाहिए कि वह अखलासपुर बस पड़ाव को नगर परिषद को हस्तानांतरित कर दे, ताकि वहां यात्री सुविधाएं बहाल हो सके और यात्रियों को...