फतेहपुर, अप्रैल 9 -- हथगाम, बच्छराज मौर्या। दो बेटों व पौत्र के बिखरे शव देख मां रामदुलारी अस्सी बरस की उम्र में भी दहाड़ उठी। आरोपियों के एनकांउटर की मांग पर वह पुलिस अधिकारियों से भिड़ गई। किसी तरह परिजनों ने समझाकर बुजुर्ग को शांत कराया। वहीं मृतक अनूप सिंह की पत्नी मनीषा सिंह की चीखें सुन लोगों का कलेजा कांप गया। घटनास्थल से करीब एक किमी दूर अखरी गांव की बस्तियों तक चीखें पहुंची तो लोग घरों से घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। रामदुलारी की चार संताने थीं। जिनमें पप्पू सिंह और अनूप दो बेटे और नीलम और सोनी दो बेटियां। दोनों भाइयों और भतीजे के हत्या की खबर सुन बहनें भी ससुराल से मौके पर पहुंची। रोती बिलखती मां और भाभी को ढांढस बंधाया। घटनास्थल पर नाते रिश्तेदारों की भीड़ पहुंचती रही। भाकियू नेताओं ने पहुंचने का सिलसिला भी शुरु हुआ। कई बार नेता प...