फतेहपुर, अप्रैल 11 -- फतेहपुर। हथगाम थाने से पूरब दिशा की ओर ढाई किमी आगे चलने पर शाहपुर चौराहा पड़ता है। यहां से उत्तर दिशा में और नौ किमी बढ़ो तो नरौली चौराहा मिलता है। इस चौराहे से करीब साढ़े आठ किमी आगे पड़ता है अखरी गांव। यह वही अखरी गांव है, जहां मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे किसान नेता, उनके बेटे और भाई की हत्या कर दी गई थी। दोपहर के करीब एक बजे हैं। गांव की फिजा में अजीब से सन्नाटा घुला है। ग्रामीण आते-जाते तो नजर आ रहे हैं, लेकिन उनके चेहरों पर वो खुशी और उत्साह नहीं, जो तीन दिन पहले हुआ करता था। गांव में कुछ और अंदर पहुंचने पर एक छप्पर के नीचे कुछ बुजुर्ग बैठे आपस में धीमे-धीमे बातें कर रहे हैं। उनकी ओर बढ़ते हैं तो थोड़ा असहज होते हैं और चुप हो जाते हैं। कुछ और आगे बढ़ते हैं तो मृतक किसान नेता विनोद सिंह उर्फ पप्पू सिंह का घर...