फतेहपुर, मई 24 -- फतेहपुर। भाकियू अखरी कांड के पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिये रेलवे स्टेशन पर 15 जून को चक्का जाम करेगा। इसके साथ ही ब्लाक मुख्यालय पर महापंचायत होगी। आंदोलन की कार्ययोजना शुक्रवार को नहर कालोनी में हुई मासिक बैठक में भाकियू ने बना ली है। बता दें कि बीते आठ अप्रैल को हथगाम थाना के अखरी गांव में किसान नेता भाकियू के जिला उपाध्यक्ष विनोद सिंह उर्फ पप्पू की उनके बेटे अभय सिंह और भाई अनूप सिंह के साथ दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारोपी पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह उसके दोनो बेटों सहित छह लोग गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। लेकिन पीड़ित परिवार के सुरक्षा और भरण पोषण के लिये भाकियू ने आर्थिक सहायता की मांग भी सरकारी से की थी। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे। और प्रश...