गंगापार, नवम्बर 8 -- एसडीएम मेजा सुरेन्द्र प्रताप यादव के निर्देश पर नायब तहसीलदार नंदलाल की अगुवाई में अखरीशाहपुर पहुंची टीम ने प्राथमिक विद्यालय की विलुप्त जमीन की नापजोख की। टीम के पहुंचने से पास पड़ोस के लोगों में हड़कम्प की स्थिति रही। दो घन्टे तक की गई नापजोख में स्कूल की जमीन ठीकठाक मिली। प्रधानाध्यापक ने बताया कि स्कूल की जमीन पर कुछ लोगों ने मंदिर व शौचालय का निर्माण अवैध रूप से करा रखा है। इस बात की शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री की पोर्टल पर कर रखी थी। प्रधानाध्यापक ने बताया कि धारा 67 के तहत स्कूल परिसर में निर्मित शौचालय एवं मंदिर ढहाया जा सकता है। प्रधानाचार्य द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायत पर मुख्यमंत्री कार्यालय से पत्र डीएम व एसडीएम को पहुंचा तो स्थानीय प्रशासन में हड़कम्प मच गया। एसडीएम के निर्देश पर शुक्रवार को नायब तहस...