लातेहार, अगस्त 3 -- बेतला, प्रतिनिधि। पार्क से सटे ग्राम अखरा में आरसीडी रोड से परहिया टोला तक पीएम जनमन से कराया जा रहा पीसीसी पथ-निर्माण कार्य पिछले सात माह से बंद है। जबकि संबंधित ठेकेदार द्वारा पूर्व में बने पीसीसी पथ को तोड़कर उसके मलवे को हटाने की जगह रोड के दोनों ओर ही छोड़ दिया गया है। इससे उक्त पथ अबतक दिनों-दिन खंडहर में तब्दील होने लगा है।पथ की स्थिति इस कदर जर्जर बन गई है कि वाहन तो क्या उक्त मार्ग से लोगों को पैदल भी गुजरना काफी मुश्किल हो गया है। वहीं उक्त पथ पर कभी भी व्यापक हादसा होने की संभावना बन गई है। इसबारे में ग्रामीणों की शिकायत है कि जब पीसीसी पथ का निर्माण अभी करना ही नहीं था तो आखिरकार इतना पहले पूर्व से बने दुरुस्त पीसीसी पथ को तोड़ने की क्या जरूरत थी? ऐसी दशा में यदि उक्त पथ पर बिखरे पड़े मलवे से किसी तरह की दु...