लोहरदगा, जुलाई 12 -- लोहरदगा, संवाददाता।सांसद सुखदेव भगत के सांसद निधि से लोहरदगा पेशरार प्रखंड के सुदुर पहाड़ी क्षेत्र सिरम पाहनटोली ग्राम में आदिवासी संस्कृति की पहचान अखरा का उद्घाटन युवा कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव अभिनव सिद्धार्थ भगत एवं गांव के पाहन सालों सिंह खेरवार ने किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अभिनव सिद्धार्थ भगत ने कहा कि आज के दिनों में हम सभी को सामूहिक रूप से आगे आकर अपनी संस्कृति को बचाना है। समाज की संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास करूंगा जिससे कि विलुप्त हो रहे खेरवार सम्यता समाज को संरक्षण मिले सके । सांसद प्रतिनिधि साजिद अहमद ने कहा कि आप लोगों ने अपने लोकप्रिय सांसद सुखदेव भगत जी से अपने गांव में अखरा निर्माण की मांग की थी आज के दिन में संसद के द्वारा अखरा का निर्माण कराकर आपकी मांगों को पूरा कि...