पलामू, मार्च 10 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। अखबार विक्रेता संघ ने रविवार को मेदिनीनगर स्थित माटीकला बोर्ड के कार्यालय परिसर में होली मिलन समारोह मनाते हुए खूब आनंद लिया। होली मिलन समारोह में संत मरियम स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर अखबार विक्रेताओं को उत्साहित किया। विक्रेता संघ के अध्यक्ष गोपाल प्रजापति ने गुलाल लगा कर अतिथि व अन्य का स्वागत किया। कार्यक्रम में अविनाश देव ने कहा कि यह होली मिलन एक बहाना है, असली बात समन्वय के साथ आगे बढ़ते जाना है। सभी विक्रेताओं के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। रिपोर्टर से लेकर अखबार विक्रेता तक सभी के सम्मिलित प्रयास से आम लोगों तक सूचना पहुंचती है। अखबार के इस नेक प्रयास से आम आदमी की तरक्की हो रही है। उन्होंने आपसी राग द्वेष को जलाते हुए प्रेम का रंग घोलने की अपील की। कार्यक्रम म...