चक्रधरपुर, जुलाई 11 -- राउरकेला।राउरकेला के अखबार विक्रेता निरंजन दास (64) के निधन पर गुरुवार सुबह न्यू बस स्टैंड सेंटर पर शोकसभा का आयोजन किया गया। मौके पर सभी हॉकर और एजेंटों द्वारा एक मिनट का मौन रख कर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया। इस दौरान राउरकेला अखबार विक्रेता संघ के अध्यक्ष मिहिर पात्रों, सचिव किशोर राउत और कोषाध्यक्ष आर्ततरण बेहरा सहित कई ने निरंजन दास की जीवनी पर चर्चा किया और शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना प्रकट किया। वहीं केन्द्रीय मंत्री जुएल उरांव सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों से निरंजन दास के परिजनों को सहयोग करने की बात कही गई। मौके पर एजेंट दीपक नायक, अभिजीत राय, डी के सिंह उर्फ टुनटुन सहित अनिरुद्ध जेना, प्रफुल कुमार षाड़ंगी, अशोक साहू, दीपक नायक, गोपाल चरण साहू, आनंद कोलाई, उपेन्द्र कोलाई, रवि सेनापति, देवब्र...