समस्तीपुर, सितम्बर 16 -- शिवाजीनगर। थाना अंतर्गत बल्लीपुर गांव निवासी अखबार विक्रेता विपीन कुमार ने हथौड़ी थाने में एक लिखित आवेदन देकर बाइक चोरी की शिकायत की है। दिये आवेदन में विपिन ने बताया कि 11 सितंबर की रात वे अपनी बाइक बल्लीपुर के सुभाष पोद्दार साइकिल दुकानदार के दुकान पर लगाकर परवल बिक्री करने बाजार समिति समस्तीपुर गए थे। उस समय साइकिल का दुकान बंद था और दुकान पर कोई नहीं था। सुबह जब समस्तीपुर से लौटे तो उनकी बाइक गायब थी। काफी खोजबीन करने पर भी बाइक का कोई पता नहीं चला। उन्होंने हथौड़ी थाने में आवेदन देकर प्रशासन से बाइक बरामदगी की गुहार लगाई है। उधर, थानाध्यक्ष मौसम ने बताया की पीड़ित ने बाइक चोरी का आवेदन दिया है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...