अररिया, दिसम्बर 24 -- रानीगंज। एक संवाददाता। रानीगंज के भोरहा पंचायत अंतर्गत ठेकपुरा गांव निवासी अखबार विक्रेता सुबोध कुमार साह के पिता नाथों साह का निधन मंगलवार की अहले सुबह करीब चार बजे हो गया। वे करीब नब्बे वर्ष के थे। नाथो साह अपने पीछे दो बेटे, बेटियों व नाती पोते समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए। मंगलवार को ठेकपुरा में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया। नाथो साह ठेकपुरा के जाने माने व्यक्ति थे। उनके निधन पर विधायक अविनाश मंगलम, प्रमुख प्रतिनिधि अंजुम आरा, उप प्रमुख कलानंद सिंह, पूर्व विधायक अचमित ऋषिदेव, हांसा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रिंटू सिंह, पैक्स अध्यक्ष विमल सिंह, बसेटी मुखिया प्रतिनिधि जाबिर अंसारी आदि ने दु:ख जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...