सिमडेगा, नवम्बर 10 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के कोचेडेगा स्थित श्री सत्य साईं सेवा संगठन के बैनर तले चौबीस घंटे तक अखण्ड वैश्विक ग्लोबल भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रामरेखा धाम के महंत सह अध्यक्ष अखण्ड दास जी महाराज, सचिव ओमप्रकाश साहू एवं रामरेखा धाम के सक्रिय सदस्य दीपनारायण दास द्वारा दीप जला कर किया गया। कार्य-क्रम में जिले के विभिन्न गांवों से भजन मंडली शामिल हुए। मौके पर डीसी कंचन सिंह ने कार्यक्रम के समापन बेला में पहुंचकर साईं भक्तों को आर्शीवचन एवं साईं बाबा के बताये मार्ग पर चलकर शान्ति, सेवा एवं प्रेम की भावना से समाज और देश के लिए सदैव समर्पित रहने का सन्देश दिया। समिति ने डीसी को भगवान श्री सत्य साईं बाबा का तस्वीर सप्रेम भेंट किया गया। कार्यक्रम में गणपति बड़ाइक, विद्या बन्धु शास्...