कन्नौज, नवम्बर 11 -- तिर्वा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के महतेपुर्वा गांव में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के तीसरे दिन आचार्य ने धु्रव चरित्र की कथा का वर्णन किया। धु्रव चरित्र की कथा सुनकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। कथा के दौरान क्षेत्र के तमाम लोगों ने आचार्य का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। महेतेपुर्वा गांव में श्रीमाद् भागवत कथा एवं सप्ताह ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 09 नबवंर को कलश यात्रा के साथ इस कार्यक्रम की शुरूआत हुई थी। कार्यक्रम के तीसरे दिन आचार्य पं0 कौशल किशोर महाराज द्वारा ध्रुव चरित्र की कथा का वर्णन किया गया। आचार्य ने बताया कि जब राजा उत्तानपाद के कई वर्षों तक संतान नहीं हुई थी, तो रानी सुनीता के परामर्श से उन्होने दूसरी शादी करने का निर्णय लिया। दूसरी रानी ने आते ही पहली रानी को राजमहल से निकाल कर दू...