फतेहपुर, अक्टूबर 27 -- धाता। नए भारत निर्माण की भूमिका निभाने वाले लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती से पांच दिन पूर्व एक समारोह का आयोजन किया गया। जनप्रतिनिधियों समेत समाजसेवियों ने महापुरुष को श्रद्धासुमन अर्पित किया। धाता ब्लॉक के गलेहरा नहर कोठी में भारत रत्न अखंड भारत के निर्माता लौहपुरुष सरदार बल्लभ पटेल की जयंती समारोह आयोजित हुआ। जहां मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे सपा सांसद नरेश चंद्र उत्तम पटेल, पूर्व विधायक करण सिंह पटेल, पूर्व प्रधान चंद्रशेखर सिंह, प्रेम सिंह, ब्लॉक प्रमुख राजनारायण सिंह समेत मौजूद लोगो ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रभु राम के वनवास जैसे ही सिंहासन के बजाय जरुरतमंदों का दुख दर्द बांटा और देश के निर्माण में सर्वस्व जीवन न्यौछावर कर दिया। किसा...