गुमला, मई 2 -- विशुनपुर प्रतिनिधि। प्रकृति पर्व सरहुल धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। करमटोली गांव स्थित सरना स्थल में बैगा विश्राम उरांव,पुजार बुधराम उरांव द्वारा मां सरना की पूजा की गयी। मौके पर समाज के लोगों के बीच सरना फूल एवं प्रसाद का वितरण किया गया। इधर प्रखंड स्तरीय सरहुल पूजा समिति की अगवाई में शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सह झारखंड सरकार के कल्याण मंत्री चमरा लिंडा पूर्व सांसद समीर उरांव शिवराम कश्यप सहित प्रखंड से सैकड़ों की संख्या में खोड़हा दल शोभा यात्रा में शामिल हुए । सरना स्थल से लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी शोभायात्रा में शामिल लोगों का उत्साह चरम पर था। हर पांव सड़कों पर थिरकते नजर आए ।लोग एक दूसरे का हाथ पकड़ नाचते हुए बिरसा बाग पहुंचे जहां मंच कार्यक्रम उपरांत बेहतर प्रदर्शन करने वाल...