कटिहार, अप्रैल 22 -- हसनगंज, संवाद सूत्र । कोढ़ा प्रखंड के रौतारा थाना क्षेत्र अंतर्गत राजवाड़ा मां बमकाली मंदिर प्रांगण में 72 घंटे का अखंड हरीनाम संकीर्तन यज्ञ के सफल आयोजन को लेकर सोमवार की सुबह लगभग 08 बजे भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें लगभग 02 हजार कुवांरी कन्या व सौभाग्यवती महिलाओं ने हिस्सा लिया। मौके पर कलशयात्रा रन कोसी घाट काली मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरकर त्रिवेणी चौक, दिवानगंज, पंचवटी, नया टोला के रास्ते रौतारा, पलटनिया होते हुए माता बम काली मंदिर प्रांगण पहुंच समाप्त हुई। मौके पर आयोजनकर्ताओं व समस्त राजवाड़ा ग्रामीण वासियों ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे सीमांचल व अन्य पड़ोसी राज्यों में प्रसिद्ध मां बम काली मंदिर राजवाड़ा में 72 घंटे का अखंड हरीनाम संकीर्तन यज्ञ का आयोजन किया गया ह...