रामगढ़, जून 8 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। नेहरू रोड़, शिबु कॉलोनी व कृष्णा पुरी स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर की श्री श्री शिव शंकर समिति की बैठक हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि 10 जून को मंदिर में 24 घंटों का अखंड हरीकीर्तन आयोजित किया जाएगा। अखंड हरीकीर्तन के समाप्ति के उपरांत अटूट भंडारा का प्रसाद बांटा जाएगा। बताया गया कि श्री हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार के संपन्न होने के उपलक्ष्य में उपरोक्त कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक में समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे। यह जानकारी ऋषिकेश सिंह ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...