सराईकेला, जनवरी 24 -- अखंड हरि नाम संकीर्तन सह सरस्वती पूजा का आयोजन खरसावां,संवाददाता। खरसावां के बेहरासाई में सरस्वती पूजा के अवसर पर वीणापाणि पूजा समिति बेहरासाई की ओर से प्रत्येक वर्ष की भाति इस बर्ष 24 प्रहर अखंड हरि नाम संकीर्तन सह सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। हरि कीर्तन में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने माता सरस्वती की दर्शन कर माथा टेका और मन वांछित फल देने की प्रार्थना की। हरि नाम संकीर्तन में कीर्तन मंडली को देखने के लिए महिलाएं पहुंची। हरि संकीर्तन कार्यक्रम में पांड्रा, वाघमुंडी, पुरूलिया, चिलकू, चक्रधरपुर, पदमपुर, खरसावां कीर्तन मंडली भाग ले रहे हैं। हरि संकीर्तन के दौरान भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। फोटो संख्या- 04, हरि संकीर्तन करते कीर्तन मंडली

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...