औरंगाबाद, नवम्बर 7 -- मदनपुर प्रखंड के मानव घाट खिरियावां में मानव घाट धार्मिक न्यास समिति की ओर से अखंड हरि कीर्तन शोभा यात्रा का समापन धार्मिक उत्साह के साथ हुआ। समापन के बाद प्रसाद महा भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। समापन समारोह में आचार्य अरविंद पांडेय, राघवेंद्राचार्य और वैकुंठ दास महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा संपन्न कराई। इसके बाद भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में भगवान राम, लक्ष्मण, सीता, लव-कुश, बजरंग बली, सरवन कुमार, काली मां सहित देवी-देवताओं की आकर्षक झांकियां निकाली गईं। बाल कलाकारों ने सुनील शर्मा और शंभू कुमार सागर के निर्देशन में मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। झांकी का नेतृत्व उदय कुमार शिकारी, अयोध्या प्रसाद, रंजय साव, अशोक कुमार और चौधरी ने किया। यात्रा मानव घाट मंदिर से शुरू ...