सिमडेगा, मार्च 11 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड स्थित राधा कृष्ण मंदिर में मंगलवार से तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन शुरु हुआ। अभियान के प्रथम दिन अखंड हरि कीर्तन के साथ धार्मिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मौके पर प्रखंड के विभिन्न मंडलियों ने भाग लिया। बताया गया कि बुधवार को पुर्णाहुति हवन एवं शोभायात्रा निकाली जाएगी। यजमान के रूप में गोपाल सिंह, पुरोहित मनोहर द्विवेदी ने निभाया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में राजेंद्र लुनिया, कुलेस नायक, महाबीर सिंह, प्रदीप पंडा, मनोहर द्विवेदी, संतोष दिवदी आदि सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...