अररिया, अप्रैल 18 -- सिकटी, एक संवाददाता सिकटी प्रखंड क्षेत्र के भिड़भिड़ी पंचायत अंन्तर्गत मसूण्डा वार्ड नंबर सात में अखंड हरिनाम संकीर्तन को लेकर गुरुवार को 551 महिलाओं व कन्या कुंवारी द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा यज्ञ स्थल मसूण्डा से शुरू होकर फुटानी चौक से बोकंतरी डंगा टोला के पास पहुंची। यहां कलश में जल भरकर पुन: उसी रास्ते से यज्ञ स्थल पर पहुंची। कलश यात्रा में शामिल बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री सह सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल ने कहा कि इस अखंड संकीर्तन से लोगों में सनातन धर्म के प्रति आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है। लोगों को सनातन धर्म के प्रति विगत कुछ वर्षों में काफी आस्था बढ़ी है। गुरुवार को कलश यात्रा के समापन होने के बाद पंडित हरिकांत मिश्र द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रामचरितमानस पाठ का आयोजन शुरू किया...