रामगढ़, जून 12 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड के नावाडीह गांव में आयोजित तीन दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन के रात्रि जागरण कार्यक्रम में बीती रात जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। यहां पहुंचे सांसद प्रतिनिधि को आयोजन समिति ने अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया। उन्होंने आयोजन समिति के प्रति आभार जताते हुए कहा कि मुझे हमेशा आपके बीच आने का अवसर मिलते रहता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजन से सामाजिक समरसता, आपसी भाईचारा व प्रेम को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने अखंड हरिनाम संकीर्तन में शामिल लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि हम सभी को मिलकर अपने सनातन संस्कृति और सभ्यता को बचाना है। इसके लिए हमें आपस में जाति के नाम पर नहीं बंटना होगा। मौके पर बरलंगा मंडल सांसद प्रतिनिधि मंशु बेदिया, सूरज वर्मा, पंस सदस्य ...