कटिहार, मई 11 -- हसनगंज, संवाद सूत्र प्रखंड स्थित रामपुर पंचायत के वार्ड संख्या 06 भारतीय विमान पतन प्राधिकरण समीप रामपुर काली मंदिर में शनिवार को अखंड हरिनाम संकीर्तन के आयोजन को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलशयात्रा में लगभग 501 कुमारी कन्याएं सहित सौभाग्यवती महिलाओं ने हिस्सा लिया। सैकड़ों महीला सर पर कलश रख भगवान श्री राम व भगवान श्रीकृष्ण के नारों के साथ काली मंदिर प्रांगण से चलकर रामपुर घाट में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जल भरकर सरदाही, भावाडा़, हवेली टोला के रास्ते विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर प्रांगण पहुंच समाप्त हुई। मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में कलशयात्रा में शामिल सरपंच अनील मंडल, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार मंडल, प्रमुख प्रतिनिधि गौतम कुमार, पूर्व मुखिया विजय साह आदि ने बताया कि मंदिर प्रांगण में 48 घंट...