बक्सर, जुलाई 29 -- सिमरी, एक प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के गायघाट गांव के मां काली मंदिर के प्रांगण में विधि विधान के साथ 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन मंगलवार को प्रारंभ हुआ। पूजा को लेकर सुबह से ही ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिला। इसमें जदयू के प्रदेश सचिव विनोद राय भी शामिल हुए। इस मौके पर श्रीराय ने कहा कि अखंड कीर्तन से न सिर्फ आस्था बढ़ती है। बल्कि, समाज में आपसी समरसता कायम होती है। साथ ही, लोगों के मन को शांति एवं आध्यात्मिक चेतना जागृत होती है। उन्होंने पूजा-अर्चना कर गांव-समाज में सुख-समृद्धि और अमन-चैन की कामना की। कहा कि इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होने से आस्था के साथ समाजिक एकता को बल मिलता है। ग्रामीणों ने बताया कि अखंड कीर्तन में भाग लेने वाले श्रद्धालु फलाहार पर रहते हैं। पूर्णाहुति के बाद प्रसाद का वितरण किया जाएगा...