रामगढ़, अगस्त 11 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। महावीर मंदिर पारडीह में अखंड हरिकीर्तन के समापन के बाद रविवार की रात भव्य जागरण का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उदघाटन मुख्य अतिथि आजसू के केंद्रीय सचिव सह निवर्तमान नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो और विशिष्ट अतिथि रोशन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर, फीता काटकर किया। मौके पर मुख्य अतिथि मनोज कुमार महतो ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का विशेष महत्व है। क्योंकि जहां भी इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन होता है। उस क्षेत्र में प्रभु की कृपा से खुशहाली आती है। कहा कि हमें अपने जीवन में थोड़ा समय भक्ति के लिए भी निकालना चाहिए। क्योंकि जीवन में सफल होने की लिए प्रभु की भक्ति जरूरी है। जागरण में धनबाद की प्रसिद्ध जागरण मण्डली हेमंत दूबे की टीम ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत पेशकर उपस्थित श्रद्धांलुओं को झूमन...