बलिया, अक्टूबर 29 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। सुरेमनपुर दियरांचल के ग्रामीण सरयू किनारे बुधवार से अखंड हरिकीर्तन का शुभारंभ कर कटान से बचाव की गुहार लगा रहे हैं। कटान पीड़ितों को विश्वास है कि उन्हें अब उन्हें सरयू मइया ही बचा सकती हैं। गोपालनगर पश्चिम टोला सिवान पर आयोजित 24 घंटे के इस अखंड हरिनाम संकीर्तन में दियरांचल के गोपालनगर टाड़ी, शिवाल मठिया, गोपालनगर, वशिष्ठनगर व मानगढ़ के ग्रामीण सामूहिक रूप से शामिल हैं। आयोजन सुनील यादव, किशन यादव, शिवलाल यादव, प्रधान प्रतिनिधि गोपालनगर अर्जुन यादव, पूर्व प्रधान प्रधान प्रदीप यादव सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि गोपालनगर टांड़ी पर पिछले तीन वर्षो में लगभग 150 घर नदी में समा चुके हैं। बताया कि सरयू नदी का कटान रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शासन प्रशासन खासकर बाढ़ विभाग भी अभी तक कटान रोकने म...