बलिया, अक्टूबर 10 -- बलिया, संवाददाता। अखंड सौभाग्य के लिए सुहागिनें आज करवा चौथ का व्रत रखेंगी। पूरे दिन निर्जला व्रत रखने के बाद शाम को विधि-विधान से पूजा करेंगी। शुभ मुहुर्त में चंद्रदेव को अर्घ्य के बाद पति के हाथों जल ग्रहण कर व्रत का समापन होगा। व्रत को लेकर गुरुवार को बाजार में खासा चहल-पहल रही। सुहागिनों ने साड़ी-लहंगा के साथ ही श्रृंगार के सामानों की जमकर खरीददारी की। इसके चलते शहर के मीना बाजार में पूरे दिन महिलाओं की भीड़ रही। महिलाओं ने हाथों पर मेंहदी भी सजाई। करवा चौथ से जुड़ी पूजन सामग्री की दुकानें भी चौक क्षेत्र में आसपास सजी थीं। करवा के साथ ही चलनी, करवा माता की तस्वीर, सरगी आदि की जमकर खरीद-बिक्री हुई। इसे लेकर सुहागिन महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। खासकर वे महिलाएं, जो पहली बार करवा चौथ का व्रत रख रही हैं, वह ...