भभुआ, मई 25 -- (पेज चार की फ्लायर खबर) अखंड सौभाग्य के लिए सोमवार यानि आज व्रत रखेंगी सुहागिन महिलाएं सुखी वैवाहिक जीवन और पति की लंबी आयु के लिए रखेंगी वट सावित्री व्रत व्रत को लेकर बाजारों में खरीदारी शुरू, पूजा व शृंगार सामग्री की दुकान पर भीड़ भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य और सुखी वैवाहिक जीवन तथा पति की लंबी आयु की कामना के साथ 26 मई को वट सावित्री व्रत रखेंगी। इस व्रत को लेकर महिलाएं बाजार में शृंगार व पूजा सामग्री की खरीदारी रविवार को बाजार में की। अधिकांश महिलाएं समूह में पूजा-अर्चना व कथा श्रवण करती हैं। महिलाएं उपवास रहती हैं और फल खाकर पूरे दिन रहती हैं। अगले दिन पूजा-अर्चना कर प्रसाद ग्रहण करने के बाद भोजन करती हैं। इस दिन सावित्री, सत्यवान और वट वृक्ष यानी बरगद के पेड़ की पूजा करने की परंपरा है। पूजा...