चतरा, मई 26 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। प्रखंडों में इटखोरी भद्रकाली मन्दिर परिसर समेत प्रखंड में अखंड सौभाग्य के लिए सुहागिन महिलाएं वट सावित्री व्रत रखकर पूजा अर्चना करेंगे। सवेरे होते ही बरगद के वृक्ष के नीचे एकत्र होकर महिलाओं ने सामूहिक रूप से कथा का पाठ किया जाएगा। प्रखण्ड के अलावे माँ भद्रकाली मंदिर परिसर स्थित वट सावित्री व्रत करने के लिए हजारों की संख्या में महिलाएं पहुंचेगी। मान्यता है वट सावित्री पूजा से अखंड सौभाग्य, सुखी वैवाहिक जीवन और पति की लंबी आयु की प्राप्ति का वरदान मिलता है। सुहागिन महिलाओं ने अपने सुहाग के दीर्घायु होने और उनकी कुशलता के लिए पूजा-उपासना करते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...