मिर्जापुर, अगस्त 27 -- मिर्जापुर, संवाददाता। अखंड सौभाग्य के लिए सुहागिन महिलाओं ने भद्रपद मास शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरितालिका तीज का व्रत रखकर विधि विधान से भगवान शिव और माता पार्वती का पूजन अर्चन किया। इससे पहले नगर के बरियाघाट पर गंगा स्नान करने के लिए सुबह से ही महिलाओं की भीड़ लगी रही। निर्जला व्रत रखकर पवित्र प्रसाद बनाया। शाम होते ही गंगा स्नान करने के बाद नये वस्त्र, चूड़ी, कंगन, आभूषण के साथ ही सोलहों शृंगार कर गाजेबाजे के साथ पूजन करने के लिए तय स्थानों पर महिलाएं पहुंची। महिलाएं गीत गाते हुए महिलाएं प्रसाद, फल-फूल, गुझिया, मिष्ठान लेकर मंदिर पहुंची। बरियाघाट रामटेक मंदिर से लेकर अन्य मंदिरों, गंगाघाट, सुंदर घाट, बाबा घाट, पक्का घाट, पंचमुखी महादेव मंदिर के अलावा नगर व विंध्याचल के सार्वजनिक स्थलों पर समूह में चौक पुरवाने के ब...