प्रयागराज, मई 26 -- प्रयागराज, संवाददाता। ज्येष्ठ माह की अमावस्या पर अखंड सौभाग्य और पति की दीर्घायु की कामना को लेकर सुहागिन महिलाओं ने वट सावित्री का व्रत रखा। सुहागिनों ने व्रत के दौरान ब्रह्मा, विष्णु व महेश के प्रतीक बरगद के पेड़ की विधिविधान से पूजा की। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित बरगद के पेड़ के नीचे व्रत की कथा सुने और पीला धागा बांधकर पेड़ की परिक्रमा करते महिलाएं दिखीं। दोपहर बारह बजे लगे अभिजीत मुहूर्त से लेकर शाम गोधूलि बेला तक भरणी नक्षत्र व शोभन योग में सुहागिनों ने परिजनों की सुख-समृद्धि के लिए सामूहिक रूप से बैठकर पूजन-अर्चन करती रहीं। शाम को पेड़ के नीचे दीपदान भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...