लखनऊ, जुलाई 15 -- लखनऊ, संवाददाता। अखंड सौभाग्य, वैवाहिक सुख, परिवार की खुशहाली के लिए श्रावण मास के पहले मंगलवार को महिलाओं ने श्रद्धा के साथ मंगला गौरी व्रत रखा। सुहागिन महिलाओं ने सुबह स्नान कर विधि-विधान से चौकी पर भगवान शिव और मां गौरी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की। मंगला गौरी व्रत कथा का पाठ किया। शिव मंदिरों में भी महिलाओं ने भगवान शिव और माता पार्वती का जलाभिषेक किया। मंगला गौरी व्रत श्रावण मास के प्रत्येक मंगलवार को महिलाओं द्वारा किया जाने वाला अत्यंत फलदायी व्रत है। यह व्रत माता पार्वती को समर्पित होता है। ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल ने बताया कि दूसरा मंगला गौरी व्रत 22 जुलाई, तीसरा 29 जुलाई और चौथा मंगला गौरी व्रत पांच अगस्त को रखा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...