लखनऊ, अक्टूबर 10 -- पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना के साथ शुक्रवार को सुहागिन महिलाओं ने करवा चौथ का निर्जला व्रत रखा। सोलह शृंगार कर शुभ मुहूर्त में शाम को पूजा-अर्चना की, कथा सुनी और चंद्र देव का दर्शन व अर्घ्य दिया। फिर अपने पति के हाथों से जल ग्रहण कर करीब 15 घंटे के कठिन व्रत का पारण किया। वहीं कई स्थानों पर कुंवारी कन्याओं ने मनोवांछित जीवनसाभी की कामना के साथ सूर्योदय से चंद्रोदय तक बिना कुछ खाए-पिए करवा चौथ का व्रत रखा। ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल ने बताया कि इस बार करवा चौथ पर सिद्धि योग बना। जो पूजा-पाठ और शुभ कार्यों के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है। चंद्रमा का अपनी उच्च राशि वृषभ में रहा। यह संयोग सुहागिनों के लिए बहुत शुभ व फलदायी रहा। करवा चौथ पर बाजारों में खास रौनक देखने को मिली। महिलाएं ने चूरा, मिष्ठान, सिंद...