मोतिहारी, अगस्त 27 -- मोतिहारी। सुहागिनों को अखंड सौभाग्य तथा कुमारियों को मनपसंद जीवन साथी प्रदान करने वाला तीज व्रत मंगलवार को नगर के गली-मुहल्लों से लेकर गांवों तक भक्ति भाव पूर्ण वातावरण में उल्लास पूर्वक मनाया गया। तीज को लेकर महिलाओं ने घरों में उपलब्ध सामग्रियों से अहले सुबह सरगही खायी और पूजा की तैयारियों में लग गयी। तीज को लेकर सुबह से ही घरों में चहल-पहल बढ़ गयी थी। किसी ने पहले ठेकुआ बनाया तो किसी ने पिड़िकिया। व्रतियों के आवश्यक तैयारियों को पूरा करने में परिवार के लोगों ने भी सहयोग किया। तीज को लेकर सुहागिनों ने पूरे दिन निर्जला रहकर निर्धारित समय पर रंग-बिरंगे वस्त्रों तथा आभूषणों से श्रृंगार कर भगवान भोलेनाथ व माता पार्वती की पूजा की तैयारियों में लग गयी थी। महिलाओं ने पूजन सामग्रियों को एक थाल में सजाया। एक छोटी चौकी को केले...