गंगापार, अगस्त 25 -- हिंदू धर्म में हरितालिका तीज पर्व का विशेष महत्व है। यह पर्व भादो महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस वर्ष यह पर्व 26 अगस्त मंगलवार को है। इस व्रत को सुहागन स्त्रियां अपने सुहाग को अखंड बनाए रखने तथा कुंवारी लड़कियां अपने मन के अनुरूप वर पाने के लिए करती हैं। यह पर्व उत्तर प्रदेश व बिहार में बड़े पैमाने पर मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि हरितालिका तीज का व्रत रखने से विवाहित महिलाओं के पति की उम्र लंबी होती है वहीं कुंवारी कन्याओं को मनचाहा जीवनसाथी मिलता है। सर्वप्रथम माता पार्वती ने भगवान भोले शंकर के लिए यह व्रत रखा था। इस दिन व्रत रखने वाली महिलाएं गौरी शंकर की पूजा करती हैं। स्त्रियां सर्वप्रथम सुबह उठकर स्नान करके श्रृंगार करती हैं। उसके बाद पूजा के लिए मंडप सजाती हैं। मंडप में शिव पार्वती क...